सार्वजनिक निर्गम के जरिये पूंजी जुटा सकेंगी बीमा कंपनियां

दस साल से काम कर रही मजबूत वित्तीय स्थिति वाली बीमा कंपनियों को पूंजी बाजार से पैसा जुटाने की अनुमति मिलेगी.

बीमा नियामक इरडा के जारी मसौदा दिशानिर्देश में यह बात कही गयी है.

इसमें कहा गया है कि जो बीमा कंपनियां पिछले 10 साल से काम कर रही हैं और जिनकी वित्तीय स्थिति मजबूत है वह सार्वजनिक निर्गम के जरिये पूंजी जुटा सकेंगी.

जो कंपनियां 10 साल से परिचालन में हैं, उनमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ तथा एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ शामिल हैं.

जो कंपनियां सार्वजनिक निर्गम की योजना बना रही हैं, उन्हें पहले इरडा से औपचारिक मंजूरी लेनी होगी और उसके बाद बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड से अंतिम मंजूरी लेनी होगी.

Posted by राजबीर सिंह at 9:44 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh