महिंद्रा समूह का पहला विमान अपनी पहली प्रायोगिक उड़ान में सफल
ताजा खबरें, व्यापार, breakingnews, gallery 10:02 pm
कम्पनी ने कहा कि एक सितम्बर को विमान सी-एनएम5 को 45 मिनट तक उड़ाकर इसकी जांच की गई.
विमान में पांच लोगों के बैठने की सुविधा है.
विमान के और भी प्रायोगिक उड़ान किए जा रहे हैं. बिक्री शुरू करने से पहले इसे अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर मापा जाना है.
विमान का निर्माण नेशनल एरोस्पेस लैबोरेटरीज और महिंद्रा एरोस्पेस ‘महिंद्रा समूह’ और आस्ट्रेलिया की जिप्स ऐरो ‘महिंद्रा समूह की कम्पनी’ मिलकर कर रही हैं.