महिंद्रा समूह का पहला विमान अपनी पहली प्रायोगिक उड़ान में सफल

वाहन निर्माता महिंद्रा समूह का पहला विमान अपनी पहली प्रायोगिक उड़ान में सफल रहा.

कम्पनी ने कहा कि एक सितम्बर को विमान सी-एनएम5 को 45 मिनट तक उड़ाकर इसकी जांच की गई.

विमान में पांच लोगों के बैठने की सुविधा है.

विमान के और भी प्रायोगिक उड़ान किए जा रहे हैं. बिक्री शुरू करने से पहले इसे अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर मापा जाना है.

विमान का निर्माण नेशनल एरोस्पेस लैबोरेटरीज और महिंद्रा एरोस्पेसमहिंद्रा समूहऔर आस्ट्रेलिया की जिप्स ऐरोमहिंद्रा समूह की कम्पनीमिलकर कर रही हैं.

Posted by राजबीर सिंह at 10:02 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh