सेंसेक्स 365 अंकों की गिरावट के साथ बंद, निफ्टी भी 5 हजार के नीचे

देश के शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए.

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 365.23 अंकों की गिरावट के साथ 16,501.74 पर और निफ्टी 112.65 अंकों की गिरावट के साथ 4,946.80 पर बंद हुआ.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 198.72 अंकों की गिरावट के साथ 16,668.25 पर खुला, जो कारोबारी सत्र का ऊपरी स्तर साबित हुआ. दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स ने 16,393.04 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ तीन शेयरों हिंदुस्तान युनिलीवर (3.80 फीसदी), सिप्ला (1.41 फीसदी) और सन फार्मा (1.24 फीसदी) में तेजी रही.

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (4.76 फीसदी), टाटा स्टील (4.63 फीसदी), विप्रो (4.56 फीसदी), एसबीआई (4.34 फीसदी) और टाटा मोटर्स (4.14 फीसदी).

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 77.75 अंकों की गिरावट के साथ 4,981.70 पर खुला. निफ्टी ने 4,985.60 के ऊपरी और 4,911.25 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट का रुख रहा. मिडकैप 118.20 अंकों की गिरावट के साथ 6,317.28 पर और स्मॉलकैप 135.96 अंकों की गिरावट के साथ 7,168.06 पर बंद हुआ.

बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में गिरावट का रुख रहा. उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (3.43 फीसदी), धातु (3.39 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (3.27 फीसदी), रियल्टी (3.13 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (3.12 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही.

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 875 शेयरों में तेजी और 1929 में गिरावट रही, जबकि 103 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ.

Posted by राजबीर सिंह at 8:22 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh