ह्युंडई मोटर कम्पनी ने आई 30 हैचबैक कार की तस्वीरें जारी की

वाहन निर्माता ह्युंडई मोटर कम्पनी ने बुधवार को अपनी नई पीढ़ी की आई 30 हैचबैक कार की तस्वीरें पहली बार जारी की.

अगले सप्ताह फ्रैंकफर्ट मोटर शो में कार का अनावरण किया जाएगा.

कम्पनी ने एक बयान में बताया कि आई30 श्रेणी के पहले मॉडल की डिजाइन यूरोप में तैयार की गई थी. इसका उत्पादन 2007 में चेक गणराज्य के कारखाने में किया गया था.

कम्पनी ने कहा कि 2007 में बाजार में उतारे जाने के बाद यूरोप में आई30 कारों की बिक्री हर साल बढ़ती गई.

वर्ष 2010 में कम्पनी ने यूरोप में 1,15,000 आई30 कारें बेची, जो ह्युंडई के किसी एक मॉडल के लिए एक साल की सर्वाधिक बिक्री थी.

इस मॉडल की डिजाईन कम्पनी के जर्मनी स्थित केंद्र में तैयार की गई है.

उल्लेखनीय है कि कम्पनी के आई10 और आई20 मॉडलों का उत्पादन भारत में होता है. इसे यहां से यूरोपीय बाजारों में भेजा जाता है.

Posted by राजबीर सिंह at 3:27 am.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh