शीघ्र ही हिंदी में भी सेवा पेश करेगी ट्विटर माइक्रोब्लागिंग फर्म

ट्विटर माइक्रोब्लागिंग फर्म शीघ्र ही अपनी सेवा हिंदी में भी पेश करेगी.

भारत में ट्विटर के प्रशंसकों तथा उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है.

फिलहाल दुनियाभर में 10 करोड़ लोग सक्रिय रूप से ट्विटर का उपयोग कर रहे हैं.

कंपनी के ब्लाग में कहा गया है, आने वाले हफ्तों में हिंदी, फिलिपिनो, मलय तथा सरल व पारंपरिक चीनी भाषा में पेश किए जाने के बाद ट्विटर 17 विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध होगी.

उल्लेखनीय है कि सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर व फेसबुक भारत में काफी लोकप्रिय है.

फेसबुक हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम, पंजाबी, तेलुगु व बंगाली में भी उपलब्ध है.

अनुमानों के अनुसार ट्विटर के लगभग 20 करोड़ पंजीबद्ध उपयोक्ता हैं.

ट्विटर पर उपयोक्ता को अधिकतम 140 शब्दों वाला संदेश प्रेषित करने की अनुमति होती है.

Posted by राजबीर सिंह at 3:23 am.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh