आईफोन तथा आईपेड बनाने वाली कंपनी एप्पल के खिलाफ जांच के आदेश
ताजा खबरें, व्यापार, breakingnews, gallery 11:32 pm
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने आईफोन तथा आईपेड बनाने वाली कंपनी एप्पल के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
एप्पल पर बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने का आरोप है.
कंपनी पर आरोप है कि बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरपयोग करते हुए वह अपने उत्पादों को कुछ सेवा प्रदाताओं तक सीमित कर रही है.
आयोग के महानिदेशक ने एक ग्राहक की शिकायत पर यह आदेश दिया है. सूत्रों के अनुसार इस शिकायत में कहा गया था कि वह भारत में अपने उत्पादों को कुछ ही सेवा प्रदाताओं तक सीमित कर रही है.
सूत्रों ने कहा, ‘हमने पाया कि प्रथम दृष्टया यह जांच के लायक मामला है.’ ग्राहक की शिकायत को प्रतिस्पर्धा अधिनियम की धारा चार के तहत दर्ज किया गया है.
इस सबंध में एप्पल को भेजे गये ई-मेल का कोई जवाब नहीं मिला.
वर्तमान में आईफोन का सबसे नया संस्करण एयरसेल और भारती एयरटेल के जरिये उपलब्ध है.
Posted by राजबीर सिंह
at 11:32 pm.