अभिनेता इमरान खान ने दायर की जनहित याचिका
ताजा खबरें, मनोरंजन, breakingnews, gallery 10:11 pm
इमरान खान ने याचिका दायर कर कहा है कि शराब पीने की उम्र घटाकर पहले जितनी थी उतनी करनी चाहिए.
महाराष्ट्र में शराब पीने के लिए न्यूनतम उम्र 21 से बढ़ाकर 25 कर दी गई है.
इमरान का मानना है कि जब कोई बालिग हो जाता है ते उसे अच्छे बुरे की समझ आ जाती है तो शराब पीने के लिए 25 साल की उम्र क्यों.
इमरान के प्रवक्ता ने कहा, 'डेल्ही बेली' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' की सफलता के बाद इमरान ने जनहित याचिका दायर करने से पहले कुछ दिन इंतजार किया.
मुकदमा दायर करने में हुई देरी पर उनके प्रवक्ता ने बताया कि इमरान के पास अमेरिकी नागरिकता होने के कारण जनहित दायर करने की उनकी पात्रता पर अनिश्चितता थी.
प्रवक्ता ने कहा कि सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मिली जानकारी के बाद यह स्पष्ट हो गया कि इमरान मुकदमा दायर कर सकते हैं.
प्रवक्ता ने कहा, "देरी का कारण कानून में विभिन्नताएं थीं. इसलिए स्थिति स्पष्ट करने के लिए उन्हें कई आरटीआई दायर करने पड़ें. आरटीआई का जवाब 16 अगस्त को आया और उन्होंने 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' के प्रदर्शित होने का इंतजार किया."