फैशन जगत के मशहूर फोटोग्राफर गौतम राजाध्यक्ष का निधन
ताजा खबरें, मनोरंजन, breakingnews, gallery 8:11 pm
62 वर्षीय राजाध्यक्ष की फोटाग्राफी ने कई बड़े फिल्म कलाकारों का करियर चमकाने में मदद की थी जिनमें सुपरस्टार अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी एक हैं.
राजाध्यक्ष की चचेरी बहन और प्रसिद्ध लेखिका और स्तंभकार शोभा डे ने कहा-''गौतम की फोटोग्राफी शैली अलग तरह की थी,
उनका कलात्मक व्यक्तित्व बेजोड़ था. उनसे फोटोग्राफी करवाना हर किसी के लिए खास होता था.''