तमिलनाडु में दो रेलगाड़ियों के बीच हुई टक्कर में नौ लोगों की मौत

तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के आराकोनम के पास दो रेलगाड़ियों के बीच हुई टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई है.

पिछले दो महीनों के भीतर यह तीसरा बड़ा रेल हादसा है.

रेलवे के पुलिस माहनिरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि अब तक आठ शवों की पहचान हो चुकी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भारी बारिश के कारण राहतकर्मियों को परेशानी भी हो रही है.

ट्रेन दुर्घटना उस समय हुआ जब आराकोनम-कटपडी यात्री रेलगाड़ी स्टेशन के बाहर सिग्नल मिलने का इंतजार कर रही थी कि तभी चेन्नई बीच-वेल्लोर रेलगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद एक ट्रेन के पांच डिब्बे और दूसरी ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.

हेल्प लाइन नंबर-04425357398, 04425330710, 09244919572

ये हादसा चेन्नई से करीब 75 किलोमीटर दूर अराकोनम में रात साढ़े 9 बजे के करीब हुआ. राहत और बचाव के लिए घटनास्थल पर एनडीआरएफ की दो टीमें पहुंच गई हैं. जख्मी यात्रियों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रेलवे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं जिससे कई यात्री अंदर फंसे है. यात्रियों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है. बारिश होने की वजह से बचाव कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं. ट्रेन के डिब्बों को काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरु हो चुका है. इसके लिए गैसकटर भी लाए गए हैं.

इससे पूर्व तमिलनाडु में तिरूनेलवेल्ली के वालावंदालपुरम में मंगलवार सुबह सुपर फास्ट चेन्नई इग्मोर-सेनकोटे पोथीगई एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर रखे सीमेंट के स्लैब से टकरा गई थी. इस हादसे में यात्री बाल-बाल बच गए थे. चालक ने तत्काल ब्रेक लगा कर रेलगाड़ी को रोक दिया था. बारिश के कारण बचाव कार्य बाधित हो रहा है.

रेल मंत्री ने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलो को 1-1 लाख रुपये तथा मामूली रूप से घायलों को 25,000 रुपये देने की घोषणा की है. रेल मंत्री सुबह दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे.

Posted by राजबीर सिंह at 8:08 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh