एम्स में कम से कम 200 प्राध्यापकों के पद रिक्त : स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को कहा कि एम्स में कम से कम 200 प्राध्यापकों के पद रिक्त हैं.

इस संस्थान में प्रतिदिन लगभग 8,000 मरीजों को चिकित्सा सेवा दी जाती है.राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में आजाद ने कहा कि प्राध्यापकों के 200 पद रिक्त हैं.

संस्थान ने प्रोफेसरों और नर्सिग में व्याख्याता स्तर के 115 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित करवाया है.



उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान की स्थायी समिति की पिछले वर्ष नवम्बर एवं दिसम्बर में हुई बैठक में सभी योग्य प्राध्यापकों को प्रोन्नति देने पर विचार किया गया.



एम्स के आपरेशन थिएटर इस समय बंद रहने की बाबत पूछे जाने पर आजाद ने कहा कि 'आवश्यक रखरखाव एवं उन्नयन कार्य के लिए आपरेशन थिएटर अस्थायी तौर पर बंद किए गए हैं'.



उन्होंने कहा कि जहां तक तंत्रिका तंत्र विभाग (न्यूरोलॉजी) का सवाल है, इसके सात में से छह आपरेशन थिएटर पूर्ण रूप से चल रहे हैं और एक में नवीनीकरण का कार्य चल रहा है.





Posted by राजबीर सिंह at 7:25 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh