ब्रिटेन में हुईं किताबों की दुकानों की संख्या आधी

ब्रिटेन में पिछले छह साल में किताबों की दुकानों की संख्या आधी रह गई है.

और लगभग 600 कस्बों में किताबों की एक भी दुकान नहीं बची है.

एक नए शोध में यह जानकारी दी गई है . शोध में इस स्थिति के पीछे इंटरनेट और 'ई-रीडिंग" की बढ़ती लोकप्रियता को जिम्मेदार ठहराया गया है.

डाटा कंपनी एक्सपेरियन द्वारा किए गए इस शोध के मुताबिक, ब्रिटेन में 2005 में किताबों की 4,000 दुकानें थीं, जो इस साल जुलाई तक घटकर 2,178 रह गईं.

इस शोध में यह भी बताया गया है कि देश के 580 कस्बों में किताबों की एक भी दुकान नहीं बची है.

'द डेली टेलीग्राफ" की खबर के मुताबिक, इस स्थिति के खिलाफ अभियान चलाने वाले लोगों ने चेतावनी दी है कि किताबों की दुकानों के साथ पुस्तकालयों के भी बंद होने का खतरा है, जिसके चलते देश के एक बड़े इलाके में 'किताबें ढूंढ़ने से भी नहीं" मिलेंगी.

Posted by राजबीर सिंह at 12:48 am.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh