अगली फ़िल्म में बिकिनी नहीं पहनेंगी मिनिषा लांबा
ताजा खबरें, मनोरंजन, breakingnews, gallery 8:25 pm
मिनिषा लांबा ये कह कर सनसनी फैला दी है कि वह अपनी अगली फ़िल्म में बिकिनी नहीं पहनेंगी. किडनैप में पहली बार उत्तेजक पोज देने वाली मिनिषा लांबा इससे पहले किडनैप फिल्म में बिकनी पहन चुकी हैं.
मनीषा अगली फिल्म हम तुम शबाना में काम कर रही हैं जिसमें उन्होंने बिकनी पहनने से इंकार कर दिया है. फिल्म की पटकथा में इस दृश्य की मांग के बावजूद उन्होंने बिकिनी पहनने से मना कर दिया है.
इस फिल्म में मिनिषा की भूमिका सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एक लड़की की है जिसे पटकथा के मुताबिक स्विम सूट पहनना है. 26 वर्षीय अभिनेत्री ने निर्देशक सागर बेलारी से कहा है कि अगर मुझे बिकनी पहननी पड़ी तो मैं यह फिल्म नहीं कर सकूंगी.
मिनिषा ने कहा, ''निश्चित तौर पर यह एक सौंदर्य प्रतियोगिता है जिसमें स्विम सूट पहनना पडे़गा. लेकिन मैने कहा कि अगर मुझे बिकनी पहननी पड़ी तो मैं यह फिल्म नहीं करूंगी. लेकिन सागर ने मेरी पर्याप्त सहायता की जिसके चलते अब फिल्म में मैं स्विमसूट में नज़र नहीं आऊंगी."