आज राहुल द्रविड़ कों जीत के साथ विदाई देना चाहेगी टीम इंडिया

कार्डिफ में टीम इंडिया शुक्रवार को इंग्लैंड के साथ पांचवां और अंतिम एकदिवसीय मैच खेलेगी.

टीम इंडिया इंग्लैंड के बुरे दौरे का अंत सकारात्मक रूप से करने के साथ अनुभवी क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को जीत से क्रिकेट के इस प्रारूप में विदाई देना सुनिश्चित करना चाहेगी.

द्रविड़ कल अपना अंतिम वनडे मैच खेलेंगे. उन्होंने 343 वनडे में 39 के औसत से 10,820 रन बनाए हैं और उन्होंने इस श्रृंखला के बाद एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी थी. वह इस मैच में बड़ी पारी खेलने की कोशिश में होंगे क्योंकि अभी तक श्रृंखला के चार मैचों में उन्होंने केवल 51 रन जुटाये हैं.

'द वाल (दीवार)' के नाम से मशहूर इस 38 वर्षीय दायें हाथ के बल्लेबाज ने वनडे में 12 शतक और 82 अर्धशतक जमाये हैं और कल शानदार पारी खेलकर वनडे से विदाई को यादगार बनाना चाहेंगे.

इंग्लैंड टीम पहले ही श्रृंखला जीत चुकी है जिसका पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था जबकि चौथा वनडे बारिश की खलल से टाई हो गया था जिससे मेजबान टीम 2-0 से अजेय बढ़त बनाये हुए है.

वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के धुरंधर इस निराशाजनक श्रृंखला में एक सांत्वना भरी जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे.

धोनी के लिये टीम का चयन करना काफी मुश्किल होगा क्योंकि उनके सामने जीत दर्ज करने के लिये टीम चुनने या फिर अपने रिजर्व खिलाडि़यों की योग्यता आजमाने का विकल्प होगा.

अगर धोनी इस खराब दौरे पर एकमात्र जीत दर्ज करना चाहेंगे तो वह सुरेश रैना, प्रवीण कुमार और खुद को विश्राम नहीं देंगे. लेकिन अगर दूसरा विकल्प होगा तो वह मध्यम गेंदबाज वरूण आरोन और विनय कुमार के अलावा बल्लेबाज मनोज तिवारी और एस बद्रीनाथ को आजमाना चाहेंगे.

भारत की विश्व कप विजेता टीम के आठ खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हैं जिसे देखते हुए श्रृंखला में हार के बावजूद टीम का प्रदर्शन ठीक है. सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल और अंजिक्या रहाणे ने नयी गेंद के सामने अच्छा खेल दिखाया है जबकि रैना और धोनी ने मध्यक्रम को संभाला.

दोनों टीमों में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले आफ स्पिनर आर अश्विन की गेंद और बल्ले से मौजूदगी अच्छी रही है. गेंदबाजी आल राउंडर रविंदर जडेजा भारतीयों में मैन आफ द मैच पुरस्कार लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.

जडेजा को पिछले हफ्ते तीसरे वनडे में मैन आफ द मैच चुना गया था जिसमें उन्होंने 78 रन बनाने के साथ इंग्लैंड के दो विकेट झटके थे.

चोटों के कारण भारत का यह दौरा काफी निराशाजनक रहा लेकिन युवा खिलाडि़यों ने खुद के प्रदर्शन से भविष्य में चयन के लिये उम्मीद बंधाई है.

युवाओं का अच्छा प्रदर्शन सीनियर खिलाडि़यों के लिये अलर्ट की तरह होगा जो अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में वापसी की उम्मीद लगाये होंगे.

इंग्लैंड की टीम हालांकि श्रृंखला जीतने के बावजूद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी. उसके दो अहम खिलाड़ी इयोन मोर्गन और स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल हैं जो अगले महीने भारत में उसके लिये महत्वपूर्ण साबित होंगे.

क्रेग किस्वेटर और बेन स्टोक्स ऐसा शानदार प्रदर्शन नहीं दिखा सके जिससे केविन पीटरसन के लिये अगले महीने इंग्लैंड टीम में वापसी का मौका होगा. तेज गेंदबाज जेड डर्नबाक वनडे गेंदबाज के रूप में विशेषज्ञ की भूमिका में भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगा सके.

लंदन में दो हरियाली पिच देने और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता देने के बावजूद इंग्लैंड की टीम भाग्यशाली रही और उसने ओवल और लॉर्ड्स में दोनों मैचों में जीत दर्ज कर श्रृंखला अपने नाम कर ली.

टीम इस प्रकार है :
इंग्लैंड : एलिस्टेयर कुक (कप्तान), जेम्स एंडरसन, इयान बेल, रवि बोपारा, टिम ब्रेसनन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेड डर्नबाक, स्टीवन फिन, क्रेग किस्वेटर, समित पटेल, बेन स्टोक्स, ग्रीम स्वान और जोनाथन ट्रॉट.

भारत :
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, मनोज तिवारी, सुरेश रैना, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, आर पी सिंह, विनय कुमार, आर अश्विन, अमित मिश्रा, पार्थिव पटेल, रविंदर जडेजा और वरूण आरोन.

मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा.

Posted by राजबीर सिंह at 8:23 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh