पेट्रोल के बाद रसोई गैस के लिए भी करनी पड़ सकती है जेब ढीली
ताजा खबरें, देश-विदेश, breakingnews, gallery 8:52 pm
कल पेट्रोल की कीमतें 3.14 रूपए बढ़ाने के बाद आज रसोई गैस की सब्सिडी कम करने पर कोई ठोस फैसला हो सकता है.
केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अगुआई में इस संबंध में मंत्रियों के समूह की बैठक शुक्रवार को यानी आज हो रही है.
माना जा रहा है कि इस बैठक में रसोई गैस पर से सब्सिडी कम करने का फ़ैसला हो सकता है.
अभी प्रति सिलिंडर 267 रूपए की सब्सिडी मिलती है और एक सिलिंडर 395 रूपए में मिलता है. सरकार एलीपीजी पर सब्सिडी ख़त्म करना चाहती है.
योजना के मुताबिक किसी एक परिवार को एक साल में चार से छह सिलिंडर ही सब्सिडी वाले रेट पर मिलेंगे. अगर इससे ज्यादा की खपत हुई तो प्रति सिलिंडर 662 रूपए देने पड़ेंगे.
पिछले वित्त वर्ष 2010-11 में रसोई गैस पर सब्सिडी देने के कारण सरकार पर 23,746 करोड़ रुपए का बोझ था. सरकार इस सब्सिडी में कमी करना चाहती है.
माना जा रहा है कि अगर मंत्रियों के समूह ने सब्सिडी घटाने को मंज़ूरी दे दी, तो हर महीने रसोई गैस के सिलेंडर की क़ीमतों की समीक्षा होगी.