दिल्ली हाइकौर्ट विस्फोट के संदिग्धों के दो स्केच जारी

दिल्ली पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बताए विवरण के आधार पर विस्फोट के संदिग्धों के दो स्केच तैयार किए हैं.

जिन संदिग्धों के स्केच जारी किये गए हैं, समझा जाता है कि उनमें से एक की उम्र 50 वर्ष के आसपास और दूसरे की उम्र 20 वर्ष से अधिक है. ये दोनों स्केच घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के ब्यौरे के आधार पर तैयार किये गए हैं.

पुलिस के जारी स्केच के मुताबिक पहले संदिग्ध की उम्र लगभग 20 साल है जिसका कद 5 फीट 9 इंच बताया जा रहा है. स्केच के अनुसार यह संदिग्ध बाल पीछे की ओर काढ़ता है.

पुलिस ने जिस दूसरे संदिग्ध का स्केच जारी किया है उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है. स्केच के अनुसार यह व्यक्ति दाढ़ी रखता है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने दो संदिग्धों के स्केच जारी किये हैं जो प्रत्यक्षदर्शियों के ब्यौरे के आधार पर तैयार की गई है.’’

दोनों संदिग्धों में छोटे की लम्बाई छह फुट से कम होने का अनुमान व्यक्त किया गया है, उसके बारे समझा जाता है कि उसने बीच से मांग (बाल) निकाल रखी थी. दूसरे व्यक्ति ने संभवत: छोटी दाढ़ी रखी थी.

अधिकारियों ने कहा, ‘‘हम प्रत्यक्षदर्शियों के ब्यौरे के आधार पर तीसरा स्केच भी जारी कर सकते हैं.’’

बुधवार सुबह दिल्ली हाई कोर्ट परिसर के गेट नंबर 5 के पास ज़बरदस्त विस्फोट हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बम एक ब्रीफकेस में रखा हुआ था.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह ब्रीफकेस जो व्यक्ति रख कर गया उसका कद तकरीबन छह फीट है.

लोगों ने बताया कि उसने सफेद कुर्ता पाजामा पहन रखा था और वह पुराना किला की तरफ भागा था.

Posted by राजबीर सिंह at 8:22 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh