भारी बारिश की वजह से बिजली कंपनी के सब-स्टेशन का एक हिस्सा ढहा

सी ब्लाक, ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज-एक स्थित बीएसईएस बिजली कंपनी के सब-स्टेशन का एक हिस्सा भारी बारिश की वजह से ढह गया.

दक्षिण दिल्ली के सी ब्लाक, ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज-एक स्थित बीएसईएस बिजली कंपनी के सब-स्टेशन का एक हिस्सा भारी बारिश की वजह से ढह गया, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज-एक स्थित बीएसईएस बिजली कंपनी के सब-स्टेशन में मरम्मत का काम चल रहा था।

बगल में खाली प्लाट में जलजमाव होने व भारी बारिश की वजह से सब-स्टेशन का एक हिस्सा गिर गया, जिसके कारण आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. हालांकि ट्रांसको ने दूसरे इलाके से बिजली आपूर्ति की, इसके बावजूद कई इलाकों में अंधेरा छाया रहा. ओखला, निजामुद्दीन, श्रीनिवासपुरी, सरिता विहार, मस्जिद मोठ, कालकाजी, तुगलकाबाद व ग्रेटर कैलाश जैसे इलाके खासतौर से प्रभावित हुए हैं. बीएसईएस ने कहा है कि जल्द ही बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

Posted by राजबीर सिंह at 9:48 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh