अमर सिंह की तबियत खराब, AIIMS में भर्ती कराया गया

'कैश फॉर वोट' मामले में तिहाड़ जेल में बंद अमर सिंह की तबियत खराब हो गई है उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया है.

अमर सिंह की जमानत याचिका पर मंगलवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी. सुनवाई दोपहर दो बजे के बाद होगी.

तिहाड़ जेल में बंद अमर सिंह की तबियत खराब होने की बात तिहाड़ जेल के प्रवक्ता सुनील गुप्ता ने कही है उन्होंने कहा कि 'अमर सिंह की तबियत खराब है और अमर सिंह डाक्टरों की देखरेख में है.'

अमर सिंह के ब्लड में कीटोन की मात्रा बढ़ी हुई है जिसके चलते उनकी किडनी को खतरा हो सकता है,इसको देखते हुए अमर सिंह को दिल्ली के एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

अमर सिंह चार डाक्टरों की देख रेख में हैं और उनका ईसीजी कराया गया है और ब्लड का सैंपिल भी लिया गया है.

ज्ञात हो कि अमर सिंह की किडनी ट्रास्प्लांट हो चुका है जिसके चलते उनके साथ स्वास्थ्य की समस्या बनी रहती है.

अमर सिंह की किडनी में समस्या को देखते हुए उन्हें एम्स के प्राइवेट वार्ड के कमरा नंबर 218 में भर्ती कराया गया है.

अमर सिंह पर 2008 में विश्वास मत के वक्त कुछ सांसदों को रुपए देने का आरोप है.

इस मामले में बीजेपी के दो सांसद भी तिहाड़ जेल में बंद हैं.

उन्हें शाम 7 बजे अस्पताल लाया गया.नाम न जाहिर करने की शर्त पर अस्पताल के सूत्र ने बताया कि उनका उपचार शुरू कर दिया गया है तथा जांच की जा रही है.

इससे पूर्व, दिन में विशेष अदालत की न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल ने अमर सिंह की अंतरिम जमानत याचिका पर सोमवार को एक घंटे की बहस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.

अमर सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो पूर्व सांसदों फग्गन सिंह कुलस्ते तथा महावीर सिंह भगोरा को जुलाई 2008 में लोकसभा में विश्वास मत के दौरान सांसदों को घूस देने के प्रयास के मामले में गत छह सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था.

अमर सिंह (55 वर्ष) को 19 सितम्बर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

Posted by राजबीर सिंह at 8:04 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh