रहाणे की उम्दा पारी फिर बेकार, भारत 7 विकेट से हारा

रोज बाउल में एलिस्टेयर कुक की कप्तानी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने वर्षा से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है.

ग्रीम स्वान की घातक स्पिन गेंदबाजी के बाद एलिस्टेयर कुक की कप्तानी वाली पारी की बदौलत इंग्लैंड ने वर्षा से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.

इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर जीत से महरूम भारत को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया इससे पहले चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला 0-4 से पहले ही गंवा बैठी है. इसके बाद एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच में भी हार गई थी. दोनों टीमों के बीच चेस्टर ली स्ट्रीट में पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था.

भारत ने बारिश के कारण 23 ओवर का कर दिये गये मैच में अजिंक्य रहाणे (54) और रैना (40) की उम्दा पारियों की मदद से 8 विकेट पर 187 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने कुक (नाबाद 80) और क्रेग कीस्वेटर (46) की दमदार पारियों की मदद से पांच गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 188 रन बनाकर मैच जीत लिया. कुक ने 63 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा.

इससे पहले इंग्लैंड की ओर से स्वान ने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के पांच ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि टिम ब्रेसनेन ने भी चार ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.

इंग्लैंड को कुक और कीस्वेटर की जोड़ी ने 6.2 ओवर में 67 रन जोड़कर तूफानी शुरूआत दिलाई. कीस्वेटर ने आक्रामक तेवर दिखाये. उन्होंने प्रवीण कुमार की गेंद पर चार रन से खाता खोलने के बाद आर विनय कुमार पर छक्का जड़ा. उन्होंने आर अश्विन पर भी लगातार दो छक्के जड़े.

कुक ने भी प्रवीण की लगातार गेंद पर चौके मारे. इंग्लैंड ने सिर्फ 4.4 ओवर में 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया. कीस्वेटर को हालांकि अति आक्रामकता का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह विनय कुमार की सीधी गेंद को चूक कर पगबाधा आउट हुए. उन्होंने 25 गेंद की पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे.

इयान बेल (25) ने विनय कुमार पर दो चौकों के साथ शुरूआत की. उन्होंने सुरेश रैना का स्वागत भी लगातार दो चौकों के साथ किया और कुक के साथ मिलकर 9.2 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया.

बेल हालांकि अश्विन की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में कोहली को असान कैच थमाकर पवेलियन लौट गये. कुक इस बीच एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने अश्विन की गेंद पर दो रन के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

कुक ने रवि बोपारा (24) के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े लेकिन बोपारा अश्विन की गेंद पर कोहली को कैच दे बैठे.
कुक ने इसके बाद समित पटेल (नाबाद 09) के साथ मिलकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया.

इससे पहले भारत के लिए युवा सलामी बल्लेबाज रहाणे ने 47 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाने के अलावा राहुल द्रविड़ (32) के साथ दूसरे विकेट के लिए 79 रन भी जोड़े. रैना ने इसके बाद तूफानी पारी खेलते हुए सिर्फ 19 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 40 रन बटोरे.

सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (28) ने भारत को तेजतर्रार शुरूआत दिलाई. उन्होंने ब्रेसनेन के पहले ओवर में लगातार दो चौके मारने के बाद इसी तेज गेंदबाज के अगले ओवर में मिडविकेट के ऊपर से दो छक्के और चौका भी जड़ा.

जेम्स एंडरसन ने हालांकि चौथे ओवर में पार्थिव की पारी पर विराम लगा दिया जब बायें हाथ का यह बल्लेबाज आफ स्टंप से बाहर की ओर मूव करती गेंद पर तेज प्रहार करने की कोशिश में विकेटकीपर क्रेग कीस्वेटर को कैच दे बैठा. उन्होंने 18 गेंद की अपनी संक्षिप्त पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे.

रहाणे और द्रविड़ ने धीमी शुरूआत के बाद कुछ आकर्षक शाट खेले. द्रविड़ ने स्टुअर्ट ब्राड की गेंद को कट करके चार रन के लिए भेजा जबकि रहाणे ने इसी तेज गेंदबाज पर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का जड़ा.

रहाणे ने तेज गेंदबाज जेड डर्नबैक के ओवर में भी दो चौके जड़े जबकि ग्रीम स्वान और समित पटेल की गेंदों को भी बाउंड्री के दर्शन कराये. उन्होंने ब्राड पर एक्सट्रा कवर के ऊपर से चौका जड़कर 13.2 ओवर में भारत के रनों का शतक पूरा किया.

द्रविड़ ने इसके बाद स्वान की गेंद को स्लाग स्वीप करने की कोशिश में मिडविकेट पर एंडसरसन को कैच थमा दिया. उन्होंने 31 गेंद का सामना करते हुए दो चौके मारे.

अपना दूसरा वनडे खेल रहे रहाणे ने रवि बोपारा की गेंद पर एक रन के साथ 40 गेंद में अपना पहला एकदिवसीय अर्धशतक पूरा किया. विराट कोहली (09) हालांकि अधिक देर नहीं टिक पाये और स्वान की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में लांग आन पर बेल को कैच दे बैठे.

रैना ने क्रीज पर उतरते ही अपने तेवर दिखाये. उन्होंने डर्नबैक पर छक्का जड़ने के बाद स्वान की गेंद को भी चार रन के लिए भेजा. रहाणे इसके बाद स्वान की गेंद पर सीधा शाट खेलने की कोशिश में इसी आफ स्पिनर को आसान कैच दे बैठे.
भारत ने 19वें ओवर में बल्लेबाजी पावरप्ले लिया.

रैना ने इसके फायदा उठाते हुए डर्नबैक की लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके मारे. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (06) ने भी ब्रेसनेन की गेंद पर चौका जमाया लेकिन वह अगली गेंद पर अपना पसंदीदा 'हेलीकाप्टर' शाट खेलने की कोशिश में लांग आन पर बेल को कैच दे बैठे. रैना ने इसके बाद ब्रेसनेन पर अपना तीसरा छक्का जड़ा.

ब्रेसनेन ने पारी के अंतिम ओवर में रैना को बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया जबकि मनोज तिवारी (11) को भी पवेलियन भेजा.

भारत-
पार्थिव पटेल का कीस्वेटर बो एंडरसन 28
अजिंक्य रहाणे का एवं बो स्वान 54
राहुल द्रविड़ का एंडरसन बो स्वान 32
विराट कोहली का बेल बो स्वान 09
सुरेश रैना का स्टोक्स बो ब्रेसनेन 40
महेंद्र सिंह धोनी का बेल बो ब्रेसनेन 06
मनोज तिवारी का बेल बो ब्रेसनेन 11
आर अश्विन रन आउट 01
प्रवीण कुमार नाबाद 00
अतिरिक्त: 06
कुल (23 ओवर में आठ विकेट पर) 187 रन
विकेट पतन: 1-30, 2-109, 3-125, 4-143, 5-164, 6-182, 7-186, 8-187

गेंदबाजी:
ब्रेसनेन 4-0-43-3
एंडरसन 3-0-11-1
ब्राड 3-0-25-0
डर्नबैक 5-0-49-0
बोपारा 2-0-13-0
स्वान 5-0-33-3
पटेल 1-0-11-0

इंग्लैंड:
एलिस्टेयर कुक नाबाद 80
क्रेग कीस्वेटर पगबाधा बो विनय कुमार 46
इयान बेल को कोहली बो अश्विन 25
रवि बोपारा का कोहली बो अश्विन 24
समित पटेल नाबाद 09
अतिरिक्त: 04
कुल (22.1 ओवर में तीन विकेट पर) 188 रन
विकेट पतन: 1-67, 2-105, 3-165

गेंदबाजी:
प्रवीण 4-0-41-0
विनय कुमार 4.1-0-33-1
अश्विन 5-0-42-2
मुनाफ 5-0-35-0
कोहली 3-0-22-0
रैना 1-0-13-0

Posted by राजबीर सिंह at 7:26 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh