चीनी कारोबारियों कोपाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का न्यौता

चीन पहुंचे पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शिन्हुआ प्रांत में प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात की.

जरदारी ने उन्हें अपने यहां निवेश का न्योता दिया.

जरदारी ने चीन के निवेशकों से कहा कि पाकिस्तान 18 करोड़ की जनसंख्या के साथ पाकिस्तान विकासमान अर्थव्यवस्था है जहां व्यापक प्राकृतिक संसाधनों का अभी दोहन किया जाना है. इसके अलावा सरकार की नीतियां भी निवेश के अनुकूल हैं.

पाकिस्तान की संवाद समिति एपीपी ने जरदारी के हवाले से कहा है चीनी उद्योग व कारपोरेट क्षेत्र कंपनियों द्वारा पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का फायदा दोनों पक्षों को मिलेगा. उन्होंने जिन क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं जताई उनमें बिजली उत्पादन, संचार, कोयला खानन, तेल एवं गैस उत्खनन, दूरंसचार, कृषि तथा डेयरी विकास है.

जरदारी एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल के साथ पाकिस्तान की यात्रा पर हैं और उन्होंने चीन-यूरेशिया प्रदर्शन के अवसर पर निवेशकों से मुलाकात की. वे चीन की दर्जन भर प्रमुख कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मिले.

इस बीच ऑल चाइना फेडरेशन फोर इंडस्ट्री एंड कामर्स फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, फोटोन मोटर्सचीन सिंध सरकार के बीच अलग अलग सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए.

Posted by राजबीर सिंह at 6:32 am.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh