त्रिपोली में बंद अमेरिकी दूतावास फिर खुलेगा

गद्दाफी अभियान के कारण त्रिपोली में बंद अमेरिकी दूतावास फिर खुलेगा.

लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी के खिलाफ शुरू हुए अभियान के कारण त्रिपोली में अपना दूतावास बंद कर देने वाले अमेरिका ने एक बार फिर वहां अपना दूतावास खोलने की तैयारी शुरू कर दी है.



विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा हम लोग लगातार इस पर नजर रख रहे हैं. हम चाहते हैं कि वहां पर दूतावास आदि स्थापित करने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो.



उन्होंने कहा अभी यह कहना मुश्किल है कि हम कब वहां अपना दूतावास खोलने के लिए तैयार होंगे.



लीबिया स्थित अमेरिकी दूतावास को इस साल 25 फरवरी को बंद कर दिया गया था और तब से इसका संचालन वाशिंगटन स्थित विदेश मंत्रालय के मुख्यालय से किया जा रहा है.

गद्दाफी के सिर पर साढ़े सात करोड़ का इनाम

लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी को जिंदा या मृत पकड़ने वाले को साढ़े सात करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा.



इसकी घोषणा लीबियाई विद्रोहियों की ट्रांजिशनल नेशनल काउन्सिल (एनटीसी) ने की है.



एनटीसी प्रमुख मुस्तफा अब्दुल जलील ने त्रिपोली में कहा कि गद्दाफी को जिंदा या मृत पकड़ने वाले को 17 लाख डॉलर( करीब साढ़े सात करोड़ रुपए) दिए जाएंगे.



लीबियाई विद्रोही त्रिपोली के ज्यादातर हिस्से पर कब्जा कर चुके हैं. गद्दाफी के प्रमुख सैनिक ठिकाने अल-अजीजिया पर भी उनका नियंत्रण है.



गद्दाफी का आवासीय परिसर तबाह हो चुका है. लेकिन गद्दाफी के बारे में अभी कोई पता नहीं है.



कहा जा रहा है कि वे त्रिपोली के आसपास या फिर अपने गृहनगर सिरते में हो सकते हैं. सिरते फिलहाल विद्रोहियों से पूरी तरह मुक्त है.



गद्दाफी ने अपने एक संदेश में जीतने या फिर जान देने की बात कही है.



लीबियाई नेता ने ये भी कहा कि उन्होंने ये भी कहा कि आवासीय परिसर बाब-अल अजीजीया को एक रणनीति के तहत खाली किया था.

Posted by राजबीर सिंह at 9:28 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh