हरियाणा ने सीनियर राष्ट्रीय हाकी चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया
अन्य खेल, क्षेत्रीय, खेल, ताजा खबरें 8:16 pm
हरियाणा ने कर्नाटक को हराकर रविवार को पहली सीनियर राष्ट्रीय हाकी चैम्पियनशिप जीत ली.
हॉफ टाइम के बाद कर्नाटक की और से अब तक प्रतियोगिता में सर्वाधिक एक दर्जन गोल करने वाले रघुनाथ ने 40वें मिनट पर मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्कोर एक एक की बराबरी पर लाकर खेल को रोमांचक बना दिया.
हरियाणा की और से खेल के 52वें मिनट में मंदीप अंतिल ने शानदार मैदानी गोल कर एक बार फिर अपनी टीम को बढत दिलायी जो अंत तक कायम रही.
भोपाल में रविवार को खेले गए एक रोमांचक मैच में कर्नाटक को हरियाणा ने 2-1 हराकर से खिताब पर कब्जा जमा लिया. यह प्रतियोगिता हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी.
भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम की दूधिया रोशनी में खेले गये फाइनल मैच में हरियाणा को 13वें मिनट में पेनेल्टी कार्नर मिला और उसके संदीप सिंह ने उसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की और अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी. मध्यांतर तक दोनों ही टीमों की और से गोल करने के प्रयास किये गये लेकिन किसी को सफलता नहीं मिल सकी.हॉफ टाइम के बाद कर्नाटक की और से अब तक प्रतियोगिता में सर्वाधिक एक दर्जन गोल करने वाले रघुनाथ ने 40वें मिनट पर मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्कोर एक एक की बराबरी पर लाकर खेल को रोमांचक बना दिया.
हरियाणा की और से खेल के 52वें मिनट में मंदीप अंतिल ने शानदार मैदानी गोल कर एक बार फिर अपनी टीम को बढत दिलायी जो अंत तक कायम रही.
Posted by राजबीर सिंह
at 8:16 pm.