अन्ना से सोनिया नाराज हुई सोनिया गाँधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अन्ना हजारे को लिखे पत्र में परोक्ष रूप से अप्रसन्नता जताई है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कि उन्हें भेजे गए पत्र को पहले ही सार्वजनिक कर दिया गया. यह ठीक नहीं है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अन्ना हजारे द्वारा पिछले दिनों लिखे गए पत्र का रविवार को जवाब दिया.

कांगेस प्रमुख ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर अपना रूख पहले ही स्पष्ट कर दिया था.

सोनिया ने आज जारी किए गए 18 जून को लिखे अपने पत्र में कहा, नौ जून 2009 को लिखा आपका पत्र मुझे प्राप्त हुआ. दिल्ली से बाहर होने के चलते मैं आपके पत्र का उत्तर नहीं दे पाई.

इस बीच, आपने उसे (पत्र को) सार्वजनिक कर दिया. मैं इस संबंध में जानकारी लूंगी. जहां तक उसमें उठाए गए दूसरे मुद्दों का सवाल है मैं अपना दृष्टिकोण अपने 19 अप्रैल 2011 के पत्र में पहले ही स्पष्ट कर चुकी हूं.

हजारे ने अपने पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष से कहा था कि यदि उनके पास इन आरोपों को पुष्ट करने के लिए कोई सबूत है तो उसे सामने लाया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि अन्ना हजारे ने नौ जून को लिखे पत्र में कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी द्वारा उन्हें भाजपा एवं आरएसएस का मुखौटा बताए जाने पर आपत्ति जताते हुए पार्टी को चुनौती दी थी कि यदि उसके पास इस संबंध को साबित करने के लिए कोई सबूत है तो वह इसे सार्वजनिक करे.

अपने तीन पृष्ठों के पत्र में हजारे ने कहा था कि उनको बदनाम करने के लिए कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों द्वारा भूठ बोले जाने से वह बेहद आहत हैं.

इससे पूर्व सोनिया ने अन्ना को 19 अपैल 2011 में एक पत्र लिखा था. इसमें कांगेस प्रमुख ने कहा था कि वह किसी के भी खिलाफ दुष्प्रचार अभियान का समर्थन करती है.

Posted by राजबीर सिंह at 8:11 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh