कम दबाव के कारण झारखंड में भारी बारिश
अन्य राज्य, क्षेत्रीय, ताजा खबरें 2:46 am
मौसम अधिकारियों ने रविवार दिन में और भी भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य को सोमवार को भारी बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
बिरसा कृषि विविद्यालय के वैज्ञानिक ए वदूद ने रविवार को बताया, ‘कम दबाव के कारण शुक्रवार से करीब 120 मिमी बारिश हुई है और रविवार पूरे दिन बारिश जारी रहेगी.’
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में पिछले दो दिन से बारिश हो रही है.
उन्होंने बताया, ‘दबाव ने मानसून ला दिया है और झारखंड में दो साल बाद अच्छी बारिश हो रही है. यहां पलामू प्रखंड में लगातार तीन साल से सूखा पड़ रहा था.’
दुमका से मिली एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के साथ लगते संथाल परगना में नदियां सामान्य स्तर पर बह रही हैं और निचले इलाकों में जल जमाव की खबरें मिली हैं.