अनुपस्थित रहने पर 25 डाक्टरों की सेवायें समाप्त
उत्तराखंड, क्षेत्रीय 2:50 am
उत्तराखंड सरकार ने बिना बताये ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर कई जिलों के सरकारी अस्पतालों के 25 डाक्टरों की सेवायें समाप्त कर दी हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने देहरादून में बताया कि जिन डाक्टरों की सेवायें समाप्त की गयी हैं वे पिछले 10-11 साल से बिना अनुमति के ड्यूटी से अनुपस्थित थे.
सूत्रों ने बताया कि राज्य के पर्वतीय जिलों के दूरस्थ इलाकों में तैनात डाक्टर अपनी नियुक्ति के बाद ड्यूटी पर आए थे लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं था . इस सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग ने कई बार नोटिस जारी किया.
सूत्रों के अनुसार विधिक परामर्श के बाद 25 डाक्टरों की सेवायें कल समाप्त कर दी गयीं . इसके अतिरिक्त कुछ ऐसे भी डाक्टर हैं जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.
Posted by राजबीर सिंह
at 2:50 am.