शानदार मोबाइल फोन और टेबलेट
ताजा खबरें, फोटो 11:29 am
इस तस्वीर में यूड्रॉ गेम टेबलेट को देखा जा सकता है। वीडियो गेम कंपनी टीएचक्यू चाहती है कि यूड्रॉ गेम टेबलेट को प्लेस्टेशन 3 से जोड़ा जाए। उम्मीद है कि आनेवाले समय में पेंटिंग, ड्राईंग और तस्वीरों के मामले में उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा शानदार फीचर्स या सुविधाएं मिल सकेंगी।
मोबाइल पर खेलने के शौकीनों के लिए सोनी इरिक्सन का नया मोबाइल फोन ‘एक्सपेरिया प्ले’! इस फोन को स्पेन के बार्सेलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शित किया गया। बहरहाल, एंडरॉयड स्मार्टफोनों के कड़ी स्पर्धा से भरे बाजार में इस फोन ने खलबली तो मचा ही दी है।
Posted by राजबीर सिंह
at 11:29 am.