अब टी-शर्ट करेगी आपके मोबाइल को चार्ज
ताजा खबरें, रोचक खबर, विज्ञान 11:35 am
लंदन। अगर आप रास्ते में है और सफर कर रहे है। आपके मोबाइल में बैटरी खत्म हो गई तो उसे चार्ज कहां करेंगे। अब इस झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।
एक ऎसी टी-शर्ट तैयार की गइ है जो कि आपके मोबाइल को भी चार्ज करेगी। यह टी-शर्ट टैलीकॉम कंपनी ओरेंज ने विकसित की है।
यह टी-शर्ट संगीत की ध्वनि को बैटरी चार्ज करने के कार्य में इस्तेमाल करती है।
इस टी-शर्ट की विशेषता यह है कि जितनी तेज और ऊंची आवाज होगी, मोबाइल की बैटरी उतनी ही जल्दी और तेजी से चार्ज होगी।
एक ऎसी टी-शर्ट तैयार की गइ है जो कि आपके मोबाइल को भी चार्ज करेगी। यह टी-शर्ट टैलीकॉम कंपनी ओरेंज ने विकसित की है।
यह टी-शर्ट संगीत की ध्वनि को बैटरी चार्ज करने के कार्य में इस्तेमाल करती है।
इस टी-शर्ट की विशेषता यह है कि जितनी तेज और ऊंची आवाज होगी, मोबाइल की बैटरी उतनी ही जल्दी और तेजी से चार्ज होगी।
Posted by राजबीर सिंह
at 11:35 am.