8 महीने में करीब 1.1 करोड़ मोबाइल फोन धारकों ने आपरेटर बदले
ताजा खबरें, लाईफस्टाइल 5:57 am
जिसमें सीडीएमए आपरेटर बदलकर जीएसएम प्लेटफार्म की ओर रुख करने वाले ग्राहकों की संख्या सबसे अधिक है.
जून के दूसरे सप्ताह में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों की संख्या 1.1 करोड़ को पार कर गई, जबकि अप्रैल तक यह संख्या 85 लाख थी. सबसे अधिक आवेदन सीडीएमए आपरेटरों आरकाम और टाटा टेली के ग्राहकों द्वारा किए गए.
एमएनपी सुविधा के तहत ग्राहकों को अपना पुराना नंबर रखते हुए मोबाइल आपरेटर बदलने की सुविधा है.
रिलायंस सीडीएमए के छह लाख से अधिक ग्राहकों और रिलायंस जीएसएम के 4.5 लाख ग्राहकों ने कंपनी के नेटवर्क से बाहर निकलने के लिए आवेदन किया.
एमएनपी के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए आरकाम ने मई के अंत तक के लिए अपने नेटवर्क के एमएनपी आंकड़े पेश किए हैं और कहा है कि कंपनी पोस्टपेड ग्राहकों पर ध्यान केन्द्रित कर रही है क्योंकि इस खंड में उसकी हिस्सेदारी बढ़ रही है.
आरकाम के अध्यक्ष ‘कारपोरेट एंड वायरलेस, कस्टमर सर्विस’ अनुराग पराशर ने कहा, 'अभी तक के रुख के मुताबिक, पोस्टपेड खंड में आरकाम लाभ में रही है.’
टाटा टेलीसर्विसेज के मामले में करीब 4.5 लाख ग्राहकों ने कंपनी के सीडीएमए नेटवर्क से बाहर निकलने का अनुरोध किया है, जबकि एमएनपी के जरिए कंपनी ने डेढ़ लाख से अधिक ग्राहकों को जीएसएम नेटवर्क पर जोड़ा है.