लगातार बारिश से चीन के दो बांध टूटे
ताजा खबरें, देश-विदेश 11:26 am
चीन के पूर्वी प्रांत झियांगयांग में लगातार हो रही बारिश से दो बांध टूट गए.
इसके बाद 120,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक झियांगयांग प्रांत में गुरुवार को बांधों के टूटने से कम से कम 18 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए.
प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण अधिकारी का कहना है कि मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन होने से करीब 2,400 घर नष्ट हो गए हैं.
इस आपदा में 43 शहरों के करीब 20 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
अधिकारियों का कहना है कि सरकार ने प्रभावितों तक 300,000 युआन (46,000 डॉलर) की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की है.
Posted by राजबीर सिंह
at 11:26 am.