पुलिस को संरक्षण दे रही माया सरकार : विनय कटियार
उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय, ताजा खबरें, राजनीति 11:23 am
कटियार ने कहा कि अगर राज्य सरकार यदि ऐसा करना छोड़ दे तो प्रदेश में कभी भी केंद्रीय जांच ब्यूरो या अन्य जांच एजेंसियों की जरूरत नहीं पड़ेगी.
एक संवाददाता सम्मेलन में कटियार ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश पुलिस कभी अपनी बेहतर कार्यशैली के लिए देशभर में जानी जाती थी, लेकिन सरकार की दखलंदाजी के चलते वह आज बदनाम हो गई है.’
उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती सरकार जहां एक तरफ आरोपी पुलिस पर कारवाई नहीं करती, वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार में लिप्त होकर पुलिसकर्मियों के तबादले और नियुक्ति का खेल करती है.
भाजपा नेता ने कहा कि राज्य सरकार की पुलिस पर दखलंदाजी बंद हो जाए तो उत्तर प्रदेश में कभी सीबीआई जैसी किसी भी जांच एजेंसी की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
लखीमपुर में किशोरी की पुलिस थाना परिसर में मौत और बाराबंकी में हिरासत में एक व्यक्ति की मौत का हवाला देते हुए कटियार ने कहा कि जहां लखीमपुर में जिन पुलिसकर्मियों पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगा है, उन पर अभी तक कोई कठोर कारवाई नहीं हुई है वहीं बाराबंकी की पांच वर्षीया बच्ची की हत्या के आरोप में उसके चाचा सहित दो लोगों को गलत तरीके से फंसाकर हिरासत में लिया गया जिसमें से एक की पिटाई से थाने में मौत हो गई.
उन्होंने मांग की कि घटना में वहां के स्थानीय बहुजन समाज पार्टी ‘बसपा’ विधायक की भूमिका की जांच होनी चाहिए.
मालूम हो कि बाराबंकी के घुंघटेर इलाके में गत नौ जून को पांच वर्षीया बच्ची मृत पाई गई थी. बच्ची के शव से एक किडनी गायब थी.
पुलिस ने घटना को 'बलि का मामला' करार देते हुए बच्ची के चाचा अनिल कुमार और उसके साथी गया प्रसाद को हत्या के आरोप में पकड़ा था. प्रसाद को पुलिस ने तांत्रिक बताया था जिसकी बाद में पुलिस हिरासत में मौत हो गई.