3डी मानिटर और लैपटाप पेश करेगी एलजी
तकनीक, ताजा खबरें, विज्ञान 11:29 am
एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया इस साल देश में पहली बार 3डी मानिटर और लैपटाप पेश करने की योजना बना रही है.
इनके जरिये 2डी कंटेट से भी 3डी कंटेट का मजा लिया जा सकेगा.
कंपनी के प्रमुख ‘आईटी उत्पाद’ संजय भट्टाचार्य ने कहा 'हम लगातार 3डी प्रौद्योगिकी, विश्व के सबसे पतले और आईपीएस मानिटर जैसे नए एलईडी मानिटरों के जरिये अपने आईटी उत्पादों में सुधार कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा 'हम अगस्त में फिर से लैपटाप पेश करेंगे.’
एलजी ने 2009 से डेस्कटॉप और लैपटाप की बिक्री बंद कर दी थी.
Posted by राजबीर सिंह
at 11:29 am.