भेल को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का ऑर्डर मिला
ताजा खबरें, व्यापार 9:27 am
नई दिल्ली। बिजली उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्टिकल्स लिमिटेड (भेल) को कर्नाटक में पांच मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का ऑर्डर मिला है।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कर्नाटक पावर कॉर्पोरेशन से राज्य में मांडया के निकट वेलकावाडी में यह संयंत्र स्थापित करने का करीब 62 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसे मिलाकर भेल कुल मिलाकर 16 मेगावाट की परियोजनायें क्रियान्वित कर रहा है।
कर्नाटक के इस संयंत्र में सिक्किन के बने हजारों फोटोवोल्टि पैनल लगाये जायेंगे जो सूरज की रोशनी को बिजली में परिवर्तित करेंगे। इस बिजली की ग्रिड में आपूर्ति की जायेगी।
Posted by राजबीर सिंह
at 9:27 am.