रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने से निराशा, 18000 से नीचे बंद हुआ शेयर बाजार

एशिया और यूरोप के शेयर बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने से निराश भारतीय शेयर बाजारों ने आज गोता लगाया और कारोबार के अंत में गिरावट के साथ बंद हुए।

उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को अपनी प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट 25 आधार अंक बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर दी है। रेपो रेट में इस वृद्धि से रिवर्स रेपो दर स्वत: ही 25 आधार अंक बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गई। उधर, यूनान का कर्ज संकट गहराने की आशंका से यूरोपीय बाजार भी कमजोर रहे। बीएसई समूह में आईटी, तकनीक, सीजी, मेटल, तेल एवं गैस, सीडी वर्ग खासे कमजोर हुए।

सेंसेक्स को रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट से नुकसान हुआ। सेंसेक्स 146 अंक गंवाकर 17985 पर, जबकि निफ्टी 50 अंक गिरकर 5396 पर बंद हुआ। दोपहर 1:30 बजे टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, एलएंडटी, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, पीएनबी, एचडीएफसी बैंक, अम्बुजा सीमेंट्स के शेयरों पर बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी में सुस्ती का रुझान बना हुआ है।


एसबीआई, एचयूएल, एनटीपीसी, भेल, सन फार्मा, एचडीएफसी के शेयरों में बढ़त दर्ज हुई है।

बीएसई समूह में आईटी, सीडी, मेटल वर्ग 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं। आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी जारी होने के बाद भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट बढ़ गई है।
यूरोप और एशियाई बाजारों से नकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।

सेंसेक्स, 94 अंक गंवाकर 18037 पर, जबकि निफ्टी 34 अंक गिरकर 5412 पर कारोबार कर रहा है।


बाजार खुलने पर कमजोर वैश्विक संकेतों और आज आरबीआई द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने की आशंका से परेशान भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुले। बीएसई समूह में रियल्टी वर्ग करीब सवा फीसदी कमजोर हुआ है। जबकि बैंक वर्ग 0.89 फीसदी कमजोर है।

सुबह 9:15 बजे सेंसेक्स 118 अंक गिरकर 18013 पर, जबकि निफ्टी 38 अंक गिरकर 5409 पर कारोबार कर रहा था। एशियाई बाजारों से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। ग्रीस कर्ज संकट के बिगड़ते हालात से अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली है।

वहीं डॉलर में मजबूती से भी वॉल स्ट्रीट में बिकवाली हावी रही। इसके अलावा मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के खराब आंकड़ों से भी अमेरिकी बाजार में मायूसी रही।

Posted by राजबीर सिंह at 9:24 am.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh