बाबा रामदेव का अन्ना के आंदोलन को पूरी तरह समर्थन

नई दिल्ली। लोकपाल बिल के मसौदे पर सहमति नहीं बनने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने 16 अगस्त से अनशन पर बैठने की घोषणा की है। बाबा रामदेव ने अन्ना के आंदोलन का पूरी तरह से समर्थन करने की बात कही है।

बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि बाबा रामदेव अन्ना के आंदोलन को पूरा समर्थन देंगे। बालकृष्ण ने कहा कि अन्ना के आंदोलन का समर्थन करने के लिए बाबा दिल्ली जाएंगे। जो शख्स करोड़ों लोगों की आवाजा बुलंद करने का माद्दा रखता हो उसे दिल्ली आने से कोई नहीं रोक सकता।

लोकपाल विधेयक मसौदा समिति की मंगलवार को हुई अंतिम बैठक के बाद अन्ना ने कहा कि अगर सरकार सख्त लोकपाल बिल को पारित नहीं करती है तो वह 16 अगस्त से आमरण अनशन करेंगे। अन्ना ने पत्रकारों से कहा कि सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए उनके पास अनशन के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है। अन्ना ने कहा कि पहले की तरह लोग फिर खड़े होंगे और सरकार को सबक सिखाएंगे।

Posted by राजबीर सिंह at 10:47 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh