लोकपाल बिल पर चर्चा के लिए 3 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाएगी सरकार
ताजा खबरें, देश-विदेश 6:22 am
आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में विधेयक के मसौदे के साथ-साथ इसे तैयार करने के लिए बनी सामाजिक संगठनों और सरकार के प्रतिनिधियों की समिति के बीच के असहमति के मुद्दों की प्रति भी सभी राजनीतिक दलों को सौंपी जाएगी.
केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी इस बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं. मुखर्जी 10 सदस्यीय लोकपाल मसौदा समिति के अध्यक्ष भी हैं.
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के नेताओं की मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हुई मुलाकात में विधेयक पर सर्वदलीय बैठक में चर्चा करने का फैसला हुआ.
इससे पहले मंगलवार को समिति की आखिरी बैठक हुई थी.
पिछले दो महीनों के भीतर हुई कुल नौ बैठकों का फलसफा आखिरकार सिफर ही निकला था.
समिति में एकराय नहीं बन सकी और आधा दर्जन से अधिक मुद्दों पर दोनों पक्ष असहमत रहे.
इस आखिरी बैठक में सहमति बनी भी तो सिर्फ असहमत होने पर.