भारत ने श्रृंखला 3-2 से अपने नाम की
क्रिकेट, खेल, ताजा खबरें 8:53 pm
भारत के 251 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने 8 गेंद शेष रहते ही 3 विकेट पर 255 रन बना लिए. मैच की आखिरी गेंद पर कीरोन पोलार्ड ने चौका जड़कर मैच को कैरेबियाई टीम की झोली में डाल दिया. इस मैच को जीतकर भी वेस्टइंडीज श्रृंखला हार गया क्योंकि भारत तीन मैंच जीतकर सीरीज पहले ही जीत चुका था. 3-2 से यह श्रृंखला भारत के नाम रही.
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को भारतीय गेंदबाजों ने कड़ी टक्कर ही. वेस्टइंडीज का पहला विकेट 5वें ओवर में गिरा. लेंडल सिमंस (6) विनय कुमार की गेंद पर लपके गए. 16वें ओवर में एड्रेन बराथ (17) अमित मिश्रा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. इसके बाद रामनरेश सरवन (75) मांसपेशी खिंच जाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए. डेरन ब्रावो (86) ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करके जीत की नींव डाली. डेरन ब्रावो अमित मिश्रा की गेंद पर स्टम्प आउट हुए. इसके बाद मार्लन सेम्युअल्स (28) और के.ए. पोलार्ड (24) ने नाबाद रहते हुए जीत दर्ज की.
इससे पहले युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज विराट कोहली (94) अपने छठे शतक से चूक गये, लेकिन उनके और रोहित शर्मा (57) के बीच 110 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें एकदिवसीय में गुरुवार को 251 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया.
भारत के पास मैच में बड़ा स्कोर बनाने का मौका था. लेकिन कोहली के 36वें ओवर में 189 रन के स्कोर पर रन आउट होने के बाद भारतीय पारी पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और 47.3 ओवर में सिमट गयी. भारत ने अपने आखिरी सात विकेट 62 रन जोडकर गंवा दिए.
कोहली ने 104 गेंदों पर 94 रन की अपनी पारी में दस चौके लगाए जबकि रोहित ने 72 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए. यूसुफ पठान ने 30 और मनोज तिवारी ने 22 रनों का योगदान दिया.
टॉस हारने के बाद भारत की शुरुआत खराब रही और सातवें ओवर तक पहुंचते-पहुंचते उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पार्थिव पटेल (6) को आन्द्रे रसेल ने एंथोनी मार्टिन के हाथों कैच करा दिया जबकि शिखर (11) को केमर रोच ने रामनरेश सरवन के हाथों लपकवा दिया. भारत के दो विकेट 21 रन पर गिर चुके थे.
कोहली ने मनोज तिवारी (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े. भारतीय पारी पटरी पर लौटती नजर आ रही थी कि पोलार्ड ने तिवारी को विकेट के पीछे कैच करा दिया. तिवारी ने 22 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया.
भारत के तीन विकेट 79 रन पर गिर जाने के बाद कोहली और रोहित ने चौथे विकेट के लिए 110 रन जोड़कर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में ला दिया.
विकेट के दोनों तरफ शानदार शॉट खेल रहे कोहली ने अपना अर्धशतक 64 गेंदों में छह चौकों की मदद से पूरा कर लिया. इस साझेदारी से भारत लगातार मजबूत स्थिति की तरफ बढ़ रहा था. कोहली अपने छठे शतक से सिर्फ छह रन दूर थे कि दूसरा रन लेने की कोशिश में सरवन के सटीक थ्रो से रन आउट हो गए.
कोहली की रन आउट होना था कि भारत ने एक के बाद एक विकेट गंवाए. कप्तान सुरेश रैना खाता खोले बिना पोलार्ड की गेंद पर बाराथ के हाथों लपके गए. रोहित शर्मा अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद मार्टिन की गेंद पर बोल्ड हो गए.
यूसुफ पठान ने 29 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन ठोके. रसेल ने पठान को आउट किया. अमित मिश्रा (शून्य) को रसेल ने बोल्ड किया. रसेल ने लगातार गेंदों पर दोनों विकेट झटके. विनय कुमार दो रन बनाकर रोच का शिकार बन गए. रसेल ने ईशांत शर्मा (शून्य) को बोल्ड कर अपना चौथा शिकार किया और भारतीय पारी को 251 पर थाम लिया. भारत ने अपने आखिरी चार विकेट सिर्फ छह रन जोड़ कर गंवाए.
वेस्टइंडीज की तरफ से आंद्रे रसेल 8.3 ओवर में 35 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे. कैमर रोच और किरोन पोलार्ड को दो-दो विकेट मिले.
चार विकेट लेने वाले आंद्रे रसेल को मैन ऑफ द मैच और पूरी सीरीज में अच्छी बल्लेबाज़ी करने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.