सायना नेहवाल सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज-2011 के दूसरे दौर में
अन्य खेल, खेल, ताजा खबरें 1:01 am
खिताब की रक्षा करने उतरी सायना ने बुधवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में चीन की खिलाड़ी लू लान को 21-18, 13-21, 21-16 से पराजित किया.
अगले दौर में सायना की भिड़ंत गुरुवार को चीनी ताइपे की खिलाड़ी शाओ चेह चेंग से होगी, जिन्होंने अपने पहले दौर के मुकाबले में बुल्गारिया की पेट्या नेदेलचेवा को 21-17, 18-21, 21-9 से हराया.
लू वही खिलाड़ी हैं जिन्हें सायना ने हाल ही में आयोजित थाईलैंड ओपन के पहले दौर में हराया था. सायना थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन वह अपने इस प्रयास को खिताबी जीत में तब्दील नहीं कर सकीं.
इससे पहले, भारत के बैडमिंटन स्टार पुरुपल्ली कश्यप एकल और ज्वाला गुट्टा तथा अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी महिलाओं के युगल मुकाबलों से बाहर हो गईं.
कश्यप को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी पार्क सुंग ह्वान ने कश्यप को 21-15, 21-14 से पराजित किया.
यह मुकाबला 44 मिनट तक चला. अगले दौर में पार्क की भिड़ंत चीन के चेन जिन से होगी.
गुट्टा और पोनप्पा की युगल जोड़ी को पहले दौर में कोरिया की क्युंग युन जुंग और हा ना किम की जोड़ी ने 21-17, 21-14 से पराजित किया.