भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बढाई ब्याज दर
ताजा खबरें, व्यापार 12:54 am
रेपो रेट में इस वृद्धि से रिवर्स रेपो दर स्वत: ही 25 आधार अंक बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गई.
गुरुवार को जारी की गई बैंक की अर्धतिमाही मौद्रिक समीक्षा में महंगाई पर नियंत्रण के लिए उठाए गए कदम के तहत रेपो रेट 7.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट 6.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत की गई है. ब्याज दरों में यह वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू होगी. नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
बैंक ने अपने बयान में कहा, "महंगाई पर नियंत्रण की चुनौती और महंगाई का दबाव बरकरार है."
बैंक ने कहा, "रिजर्व बैंक को महंगाई पर नियंत्रण के प्रयास जारी रखने की जरूरत है. पिछले दिनों हुई वैश्विक गतिविधियों और महंगाई की प्रतिकूल गति के कारण संतुलन स्थापिक करने के लिए नीतिगत कदम उठाने की जरूरत है."
मई महीने में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर बढ़कर 9.06 प्रतिशत हो गई जो कि अप्रैल महीने में 8.66 प्रतिशत थी.