मेरठ में एक युवक की शादी बनी चर्चा का विषय
उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय, ताजा खबरें 1:06 am
उसने जिस लड़की को शादी के लिए पसंद किया था, उसकी बजाय उसकी छोटी बहन को अग्नि के गिर्द सात फेरे लेकर अपनी पत्नी स्वीकार किया और फिर विवाह के करीब सवा महीने बाद उससे राखी बंधवाकर उसे अपनी बहन मान लिया. हालांकि, युवती के पिता ने इस रिश्ते को मानने से इंकार कर दिया है.
मेरठ के डीआईजी प्रेम प्रकाश ने गुरुवार को बताया कि इस मामले को कानूनी तरीके से सुलझाने से पहले पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की मदद लेगी. इसके लिए कथित पति-पत्नी नीतीश और आरती को रविवार को परामर्श केंद्र बुलाया गया है.
बताया जाता है कि मेरठ की देवलोक कॉलोनी के निवासी नीतीश का विवाह छह मई को रुद्रपुर निवासी नेहा के साथ होना था. नेहा के पिता पीएसी में दारोगा हैं.
विवाह से पूर्व चार मई को नेहा अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई. बदनामी के डर से नेहा के घरवालों ने उसकी छोटी बहन आरती का विवाह नीतीश के साथ कर दिया.
सूत्रों के अनुसार, आरती के परिजन इस बात से अनभिज्ञ थे कि आरती भी अपने प्रेमी विनीत के साथ छिप कर विवाह कर चुकी थी. नीतीश के साथ छह मई को विवाह के बाद आरती ने उसे सच बता दिया. आठ जून को नीतीश ने रुद्रपुर निवासी विनीत को बुलाया और आरती को ले जाने को कहा. इस दौरान नीतीश ने आरती को अपनी बहन भी बना लिया.
कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए नीतीश और आरती ने डीआईजी प्रेम प्रकाश को पूरी बात बताई. डीआईजी के अनुसार, इस मामले को सुलझाने के लिए नीतीश और आरती को रविवार को परामर्श केंद्र बुलाया गया है