लुईसियाना में खतरनाक तूफान के चलते आपातकाल की घोषणा

अमेरिकी देश लुईसियाना में खतरनाक तूफान के चलते आपातकाल की घोषणा कर दी गयी है.



अमेरिका द्वारा शक्तिशाली और खतरनाक तूफान की आशंका जताने के बाद तेल कंपनियों ने मैक्सिको की खाड़ी से अपने कर्मचारियों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है. साथ ही लुईसियाना ने आपातकाल की घोषणा की है .



नेशनल हरीकेन सेंटर ने पासकागोला, मिसीसिपी, सबीना पास, टेक्सास के लिये चक्रवाती तूफान की चेतावनी दी है जबकि पूर्वोत्तर का इलाका तूफान आईरिन के कारण आई बाढ़ से उबर रहा है.



हरीकेन सेंटर ने कहा कि इसे फिलहाल ट्रापिकल डिप्रेशन 13 के नाम से जाना जा रहा है जो चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो सकता है और उन तटीय इलाकों तक पहुंच सकता है जहां वर्ष 2005 में कैटरीना ने कहर बरपाया था.



लुइसियाना के गर्वनर बॉबी जिंदल ने आपातकाल की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इससे ‘‘काफी समय तक भारी बारिश का खतरा है जिससे समुद्र तटों पर ऊंची लहरें सकती हैं और तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा है.’’



उन्होंने कहा कि वर्तमान अनुमान के मुताबिक कुछ इलाकों में 48 घंटे से ज्यादा समय तक 12 से 15 इंच (30 से 38 सेंटीमीटर) तक बारिश हो सकती है.



जिंदल ने कहा, ‘‘अनुभवों से हम कह सकते हैं कि बुरे के लिये हमें तैयार रहना चाहिए और अच्छे की उम्मीद करनी चाहिए और चूंकि यह तूफान आने का वक्त है इसलिए लुईसियानावासियों को खुद और अपने परिवार को बचाने की तैयारी सुनिश्चित करनी चाहिए.’’

Posted by राजबीर सिंह at 9:22 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh