हमारा लक्ष्य आतंकवादी संगठनों का सफाया करना है : पाकिस्तान के गृहमंत्री

पाकिस्तान के गृहमंत्री ने कहा कि सऊदी अरब द्वारा चलायी जा रही कट्टरपंथ हटाने की नीति का उनका देश भी अनुकरण करेगा.

गृहमंत्री रहमान मलिक ने कहा, ‘‘हम समाज से कट्टरपंथ की अवधारणा हटाना चाहते हैं और हमारा लक्ष्य आतंकवादी संगठनों का सफाया करना है जिनकी नापाक साजिश है और जो किसी न किसी रूप से राजनीतिक दलों या जबरन वसूलीकर्ताओं से जुड़े हैं.’’

उन्होंने कहा कि कट्टरपंथ से निबटने के लिए सऊदी अरब की नीति का पालन किया जाएगा.

वर्ष 2003 में भयंकर आतंकवादी हमले के बाद सऊदी अरब सरकार ने आतंकवाद निरोधक नीति बनायी जिसके तहत चरमपंथियों के पुनर्वास औप उनकी हिंसक विचारधारा को फैलने से रोकने पर बल दिया गया.

Posted by राजबीर सिंह at 8:23 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh