अन्ना हजारे पर जल्द ही रुपहले पर्दे पर पेश होगी मराठी फिल्म

अन्ना हजारे के आंदोलन से प्रेरित एक मराठी फिल्म जल्द ही उनके व्यक्तित्व और आंदोलन को रुपहले पर्दे पर पेश करेगी।



मला अन्ना व्हायच’ (मैं अन्ना बनना चाहता हूं) फिल्म के निर्देशक एवं पटकथा लेखक गणोश शिंदे ने बताया कि इस फिल्म के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि अहिंसा और सत्याग्रह का गांधीवादी दर्शन दुनिया में फैल रही आतंकी विचारधारा से कहीं अधिक सशक्त है.



यह फिल्म एक गरीब परिवार के किशोर के इर्द गिर्द घूमती है जो गांधीवाद में यकीन रखता है और उसके आदशरें पर चलना चाहता है.



शिंदे ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना के आंदोलन से पहले पिछले साल उनके मन में इस फिल्म का विचार आया था, जो इस साल मूर्त रूप ले रहा है.



उन्होंने बताया, ‘‘हम अन्ना से अनुरोध करेंगे कि वह इस फिल्म के कुछ दृश्यों का हिस्सा बने. इस फिल्म का उद्देश्य समाज के कल्याण के लिए काम कर रहे इस कार्यकर्ता के दर्शन और कोशिश को पेश करना है.’’



एमएस फिल्म के बैनर तले बन रही इस फिल्म का बजट महज 60 लाख रुपये का है और महाराष्ट्र में इसके 13 नवंबर को रिलीज होने की उम्मीद है.



पिछले महीने दिल्ली में हजारे की नाटकीय गिरफ्तारी, प्रदर्शन, रिहाई और ऐतिहासिक अनशन की घटनाएं इसमें शामिल करने के लिए फिल्म की पटकथा की समीक्षा की जा रही है.



फिल्म में हजारे की भूमिका मराठी अभिनेता अरूण नालवडे ने निभाई है. साथ ही इसमें मोहन जोशी, विक्रम गोखले, प्रिया बेर्दे और रमेश भाटकर जैसे कलाकार भी हैं.

Posted by राजबीर सिंह at 12:56 am.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh