थलसेना प्रमुख जनरल वीके सिंह और एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन विदेश दौरों पर

थलसेना प्रमुख जनरल वीके सिंह मंगलवार को मंगोलिया की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए.

सिंह मंगोलिया के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों और रक्षा सहयोग को मजबूत करने का प्रयास करेंगे.

भारतीय सेनाधिकारियों ने यहां कहा कि इस यात्रा के दौरान जनरल सिंह मंगोलिया के राष्ट्रपति और मंगोलियाई सैन्य बल के ‘चीफ आफ जनरल स्टाफ’ से मिलेंगे.

जनरल सिंह मंगोलियन लिब्रेशन के शताब्दी समारोह में भी शामिल होंगे.

इससे पहले राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल जुलाई में मंगोलिया की यात्रा पर गई थीं और उन्होंने इसके नेताओं के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की थी.



वायुसेना प्रमुख जर्मनी यात्रा पर

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन सैन्य संबंधों को मजबूत करने के लिए जर्मनी की एक हफ्ते की यात्रा पर हैं .

यह यात्रा उस वक्त हो रही है जब रक्षा मंत्रालय वायुसेना के लिए 126 मध्यम श्रेणी के बहुद्देशीय युद्धक विमानों की अरबों रूपये की खरीद पर आखिरी फैसला कर रहा है .

जर्मनी यूरोफाइटर टाइफून का उत्पादन करने वाले चार देशों का शीर्ष साझीदार है जिसे फ्रांस के डसॉल्ट राफेल के साथ मंत्रालय ने खरीद के लिए सूचीबद्ध किया है .

कल से शुरू हुई यात्रा के दौरान वायुसेना प्रमुख उस संयंत्र की भी यात्रा कर सकते हैं जहां यूरोफाइटर टाइफून का उत्पादन होता है .

द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए वह जर्मनी के शीर्ष सैन्य नेतृत्व से मिलेंगे .

Posted by राजबीर सिंह at 7:33 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh