राजधानी दिल्ली में तेज़ बारिश, ट्रेफिक का बुरा हाल

राजधानी दिल्ली में गुरुवार रात से ही खूब बारिश हो रही है. शुक्रवार सुबह तो काफी तेज़ बारिश होती रही.

राजधानी के कुछ इलाकों में इतनी ज़बरदस्त बारिश हुई कि सड़कों पर पानी जमा हो गया. इस कारण शुक्रवार सुबह बच्चों को स्कूल और लोगों को दफ्तर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम लग गया. सरिता विहार, नेहरू प्लेस, आश्रम, द्वारका और कड़कड़डूमा में ट्रैफिक जाम की ख़बरें मिली हैं. इसी तरह दिल्ली के व्यस्त आईटीओ पर भी वाहनों की रफ्तार पहुत सुस्त देखी गई.

पटपड़गंज फ्लायओवर, डिफेंस कॉलोनी फ्लायओवर, लाला लाजपत राय रोड, जीटीबी रोड, प्रहलादपुर, डीएनडी फ्लायओवर, महारानी बाग, भैरों मार्ग और गोविंदपुरी के आसपास भी जगह-जगह पानी भरने की खबर है.

वहीं बारिश के कारण शहर में जगह-जगह यातायात भी बाधित हो रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार आज सुबह चार बजे से साढ़े आठ बजे तक के बीच 36.6 मिमी बारिश हुई. राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री से. दर्ज हुआ, जबकि कल यह 26.1 डिग्री से. था.

राजधानी में गुरुवार अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री से. दर्ज किया गया.

वहीं अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण सुबह लगभग साढ़े सात बजे नरेला की गौतम कॉलोनी में एक एमसीडी अस्पताल की दीवार ढह गई, जिससे एक लड़की की मौत हो गई. स्कूल जा रहे कई बच्चे अब भी दीवार के मलबे में फंसे गए.

Posted by राजबीर सिंह at 1:02 am.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh