औद्योगिक घरानों को बैंक चलाने का लाइसेंस गलत : माकपा

माकपा ने औद्योगिक घरानों को बैंक चलाने का लाइसेंस देने की योजना का विरोध किया है.

माकपा महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि इस तरह का कदम 'पूरी तरह असंगत तथा प्रतिगामी’ अर्थव्यवस्था के लिए नुकसान दे होगा.

माकपा महासचिव ने कहा कि सरकार का यह कदम इंदिरा गांधी की बैंकों के राष्ट्रीयकरण की नीति को पूरी तरह पलट देगा. इसके साथ ही इसके गंभीर परिणाम होंगे क्योंकि यह बैंकिंग क्षेत्र को संकट तथा वित्तीय घपलों में धकेलेगा.

उल्लेखनीय है कि रिवर्ज बैंक ने निजी क्षेत्र में नए लाइसेंस के लिए नियमों और शर्तों का मसौदा जारी किया है.

इसमें कम से कम 10 साल तक विश्वसनीय तरीके से कारोबार करने वाले मजबूत औद्योगिक घरानों को लाइसेंस के लिए आवेदन का पात्र बनाने का प्रस्ताव किया है.

करात ने कहा कि माकपा इस कदम का पुरजोर विरोध करेगी. उन्होंने साथ ही सभी राजनीतिक दलों, श्रमिक संगठनों तथा अन्य संगठनों से सरकार के इस फैसले का विरोध करने को कहा. उन्होंने कहा, ‘2008 का वैश्विक वित्तीय संकट बैंकों की फिजूलखर्जी तथा वित्तीय अफवाहों के कारण शुरू हुआ था जिसे देखते हुए यह असंगत फैसला है.

Posted by राजबीर सिंह at 8:47 am.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh