उत्तराखंड के टिहरी जिले में भूस्खलन से छह लोगों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी जिले में नरेन्द्र नगर क्षेत्र के ढौर गांव में रविवार को भूस्खलन होने से छह लोगों की मौत हो गई.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज दिन में गांव के ऊपर स्थित पहाड़ी से एकाएक मलबा गिरना शुरू हो गया, जिसकी चपेट में तीन मकान आ गए. मकान में रहने वालों में से छह व्यक्ति मलबे के नीचे दब गए. हालांकि, उनका शव बरामद नहीं हो पाया है तथा मृतकों की अभी तक शिनाख्त भी नहीं हो पाई है.

सूत्रों के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर आपदा राहत की टीम ने मौके पर पहुंच कर एक व्यक्ति को बचा लिया. पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण बचाव एवं राहत कार्य में बाधा पहुंच रही है.

मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने इस घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए टिहरी के जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि बचाव एवं राहत कार्य पूरी तत्परता से की जाए और आवश्यकता पड़ने पर अद्र्धसैनिक बलों की भी मदद ली जाए.

Posted by राजबीर सिंह at 10:53 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh