लीबिया के बानी वालिद में विद्रोहियों के साथ भीषण संघर्ष

बानी वालिद में विद्रोहियों द्वारा कज्जाफी के वफादारों को समर्पण के लिए दी गई समय सीमा के नजदीक आते ही शुक्रवार को भीषण झड़पें शुरू हो गईं.

लीबिया के बानी वालिद में विद्रोहियों द्वारा कज्जाफी के वफादारों को समर्पण के लिए दी गई समय सीमा के नजदीक आते ही शुक्रवार को भीषण झड़पें शुरू हो गईं.

दूसरी ओर इंटरपोल ने कज्जाफी की गिरफ्तारी के लिए एक अलर्ट जारी किया. यह अलर्ट अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत के आग्रह पर जारी किया गया. ऐसी खबरें हैं कि कज्जाफी के कई जनरल लीबिया छोड़कर भाग गए हैं.

नाइजर के जातीय समूह तुआरेग ने शुक्रवार को कहा कि कज्जाफी के कई जनरल इस समय बुर्किना फासो में हैं जो नाइजर के जरिए वहां पहुंचे.

विद्रोहयों की नेशनल ट्रांजीशनल काउंसिल ने कज्जाफी के वफादारों को समर्पण के लिए शनिवार तक का वक्त दिया है और कहा है कि ऐसा न करने पर उन्हें युद्ध का सामना करना पड़ेगा.

बानी वालिद उन अंतिम शहरों में से एक है जिन पर अभी कज्जाफी के वफादारों का कब्जा है.

Posted by राजबीर सिंह at 7:46 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh