टीम अन्ना की आगे की रणनीति पर अहम बैठक आज

टीम अन्ना की एक अहम बैठक आज से शुरू हो गई है. अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धी में आगे की रणनीति पर मंथन हो रहा है.

यह बैठक शनिवार सुबह शुरू हुई. अन्ना हजारे के करीबी सहयोगी अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को ही रालेगण सिद्धी पहुंच गए थे.

प्रशांत भूषण और किरण बेदी भी मीटिंग में रहेंगे. अन्ना अपने सहयोगियों के साथ दो दिनों तक अगली रणनीति पर विचार करेंगे.

इसमें जनलोकपाल बिल को जल्दी से जल्दी संसद से पारित कराने की रणनीति शामिल है. यह बिल फिलहाल अभिषेक मनु सिंघवी की अगुआई वाली संसदीय समिति के अधीन है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अन्ना की मुख्य मांगों को स्वीकार करते हुए भरोसा दिलाया था कि लोकपाल बिल संसद के शीतकालीन सत्र में पारित हो जाएगा.

टीम अन्ना के अलग-अलग सदस्यों के खिलाफ़ लगाए जा रहे आरोपों से निपटने के तरीके पर भी बैठक में चर्चा होगी.

गौरतलब है कि रामलीला मैदान में अन्ना का आंदोलन खत्म होने के कुछ दिनों बाद अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और प्रशांत भूषण के खिलाफ कई तरह के आरोप लगने शुरू हो गए हैं.

Posted by राजबीर सिंह at 9:32 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh