अगर चुनाव हो तो अन्ना से हार जाएंगे राहुल

भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना के अनशन का असर ऐसा है कि अगर चुनाव हो तो राहुल गांधी चुनाव हार जाएंगे.

चुनाव में कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा और बीजेपी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर सकती है.

एक निजी चैनल और नीलसन के सर्वे के अनुसार अभी चुनाव होने पर बीजेपी को 32 फीसदी मतदाता वोट देंगे जबकि कांग्रेस को सिर्फ 20 प्रतिशत लोग ही वोट देंगे.

इतना ही नहीं कांग्रेस के भावी प्रधानमंत्री माने जाने वाले राहुल गांधी अगर अन्ना हजारे के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें करारी शिकस्त मिलेगी.

अन्ना हजारे को 74 प्रतिशत लोग वोट देंगे जबकि राहुल को सिर्फ 14 फीसदी.

अन्ना के गैर-राजनीतिक अनशन का राजनीतिक असर ये है कि चुनाव होने की स्थिति में सरकार के मंत्री भी अपनी सीट नहीं बचा पाएंगे.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सभी दिग्गज चित हो जाएंगे. अन्ना टीम को निशाने पर लेने वाले कपिल सिब्बल किरण बेदी को हरा नहीं पाएंगे. उन्हें भारी वोट से हार का सामना करना पड़ेगा.

यही नहीं अगर गृहमंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ अरविंद केजरीवाल मैदान में उतर पड़ते हैं तो चिदंबरम भी अपनी सीट नहीं बचा पाएंगे.

कांग्रेसी नेता और मंत्री भले ही टीम अन्ना की लाखों आलोचना करे और उनके अनशन के तरीके को संविधान विरोधी बताए.

लेकिन लोग ऐसा नहीं मानते. लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अन्ना के साथ दिखाई दे रहे हैं.

सर्वे में 82 प्रतिशत लोगों ने अन्ना हजारे के अनशन को सही ठहराया है.

64 प्रतिशत लोगों का मानना है कि सरकार के सीनियर मंत्रियों की वजह से हालात बिगड़े.

मंत्रियों के रुख के कारण लोग अन्ना के साथ जुड़ते गए. 56 प्रतिशत लोगों का कहना है कि सरकार को जन लोकपाल बिल तुरंत पास कर देना चाहिए.

सर्वे में लोगों का ये भी मानना है कि सरकार के अड़ियल रुख के कारण ही अन्ना को 12 दिनों तक अनशन करने पर मजबूर होना पड़ा.

Posted by राजबीर सिंह at 12:51 am.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh