अमेरिका की पकिस्तान कों हक्कानी नेटवर्क पर लगाम लगाने की चेतावनी
ताजा खबरें, देश-विदेश, breakingnews, gallery 8:36 pm
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दो दिन पहले अमेरिकी दूतावास और नाटो मुख्यालय के पास आतंकी हमले हुए थे.
इसमें आतंकवादियों समेत 16 लोग मारे गए थे. इससे पहले 9/11 की बरसी पर भी नाटो मुख्यालय पर ट्रक बम से हमला हुआ जिसमें 50 से ज्यादा अमरीकी सैनिक घायल हो गए.
सैन फांसिस्को में गुरुवार को अमेरिका के रक्षामंत्री लियोन पेनेटा ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तानी सरकार अब तक हक्कानी नेटवर्क के उग्रवादियों को नहीं पकड़ सकी है जिन पर वाशिंगटन ने मंगलवार के इस हमले को अंजाम देने का संदेह जताया था. इस हमले में 15 लोग मारे गये और छह विदेशी जवान घायल हुए थे.
पेनेटा ने सैन फांसिस्को जाते समय विमान में संवाददाताओं से कहा, 'हमने कई बार पाकिस्तान को हक्कानी समूह के आतंकी हमलों को रोकने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने के लिए कहा पर इस दिशा में शायद ही कुछ किया गया.'
उन्होंने कहा, 'मै यह नहीं बता सकता कि हम बदले में क्या कार्रवाई करेंगे पर मैं यह कह सकता हूं कि हम आगे ऐसे हमलों को जारी रहने नहीं देंगे.'
मंगलवार को काबुल में हुए हमलों से पहले वरदाक प्रांत में स्थित नाटो के शिविर पर शनिवार को हुए आतंकी हमलों के लिए भी अमेरिका ने हक्कानी नेटवर्क के उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहराया था. इस हमले में अमेरिका के 77 जवान घायल हुए थे.
हालांकि पाकिस्तान ने भी पनेटा की चेतावनी का जवाब दिया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा है कि रोज रोज के इस तरह के अमेरिकी बयान से दोनों देशों के संबंध बिगड़ सकते हैं.