अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ी, 428,000 लोगो ने किया बेरोजगारी भत्तों के लिए आवेदन

अमेरिका में बेरोजगारी भत्तों के लिए आवेदनों की संख्या 11,000 बढ़कर कुल 428,000 हो गई.

लगभग तीन महीनों में यह सर्वोच्च संख्या है.

यह जानकारी अमेरिकी श्रम विभाग ने दी है.

समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, यह संख्या विशेषज्ञों द्वारा किए गए 418,000 दावों के अनुमान से काफी अधिक है.

अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने अगस्त में कोई भी नए रोजगार नहीं तैयार किए हैं और बेरोजगारी की आधिकारिक दर 9.1 प्रतिशत पर बनी रही.

अगस्त की यह रपट फरवरी 1945 से लेकर अबतक की पहली ऐसी रपट है, जिसमें नए रोजगार में कोई वृद्धि प्रदर्शित नहीं की गई है.

अगस्त के इस निराशाजनक आकड़े के अलावा श्रम विभाग ने जून और जुलाई के अपने आकड़ों में भी 58,000 तक की कमी की है, यानी दो महीनों की अवधि के दौरान केवल 105,000 नए पद सृजित हुए.

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि अमेरिका को जनसंख्या वृद्धि के साथ मात्र तालमेल बैठाने के लिए हर महीने लगभग 150,000 नए पद तैयार करने होंगे.

जबकि मंदी के दौरान समाप्त हुईं 84 लाख नौकरियों की भरपाई के लिए काफी ऊंची दर से नई नौकरियां तैयार करनी होंगी.

अतीत में हुए आर्थिक सुधारों में हर महीने औसतन 250,000 नए पद सृजित हुए थे और बेरोजगारी का दावा करने वालों की संख्या 400,000 के नीचे थी.

तीन सितम्बर को समाप्त हुए सप्ताह में सरकार की ओर से बेरोजगारी भत्ता पाने वालों की संख्या 12,000 तक की कमी के साथ 37.30 लाख पर गई.

Posted by राजबीर सिंह at 9:40 pm.
 

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh